गोंडा : जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित इलाज और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने यह निर्देश दिए. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई.
डीएम ने कहा कि ई-कवच पोर्टल को समय पर अपडेट रखा जाए और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी-पीएचसी) पर संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाए. उन्होंने आगामी 24 से 30 अप्रैल तक चलने वाले विश्व टीकाकरण सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.