मौत के बाद भी नहीं मिला सम्मान! टीन पकड़कर बारिश में किया अंतिम संस्कार

अशोकनगर : जिले की चंदेरी ब्लॉक की नानकपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुंवरपुर गांव से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement1

जहां एक युवक का अंतिम संस्कार परिजनों को बारिस में लकड़ियों के सहारे टीन लगाकर और बार बार डीजल डालकर करना पड़ा.

Vo, दरअसल 10 दिन पहले एक्सीडेंट से चोटिल होने के कारण पवन सिंह अहिरवार पुत्र श्री शोभाराम अहिरवार उम्र 25 साल एक्सीडेंट से आई हुई गंभीर चोटों के कारण कोमा में चला गया था जिसकी रविवार को दोपहर के समय उनके गृह ग्राम कुंवरपुर में मौत हो गई थी.

 

मौत होने के बाद जब परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार के लिए गांव में नवीन मुक्तिधाम की चाबी पंचायत सचिव श्रीमती सविता रजक से मांगी तो पंचायत सचिव ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया की अभी मुक्तिधाम का उद्घाटन नहीं हुआ मुक्तिधाम का जब उद्घाटन होगा तब किसी भी मृतक का इसमें अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मृतक की मृत्यु के बाद परिजनों के सामने उसके अंतिम संस्कार की परेशानी हो गई,,, परिजनों ने घर के टपरे पर लगे टीनो को निकाला और हाथों में टीनो को पकड़कर मृतक का अंतिम संस्कार बरसते पानी में भींगकर करना पड़ा साथ ही बार बार डीजल डालना पड़ा.

 

इस शर्मसार करने वाले मामले के सामने आने के बाद सवाल यह उठता है कि आखिर उद्दघाटन जरूरी है या किसी का सम्मान पूर्वंक अंतिम संस्कार फिलहाल यह कोई अशोकनगर जिले से पहली तस्वीर नही है इससे पहले भी कई जगह से मुक्तिधाम से बदहाल तस्वीरेँ सामने आई हैं.

अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी सभी पंचायतों में बने मुक्तिधामों को व्यवस्थित करने क्या एक्शन लेते हैं.

Advertisements
Advertisement