दिलजीत दोसांझ और उनके गाने फैंस के दिलों में बसते हैं, तभी तो लाखों की टिकट होने के बावजूद चाहने वाले सिंगर को सुनने दूर दूर से आते हैं. इन दिनों दिलजीत शहर-शहर अपना ”दिलुमिनाती टूर” कर रहे हैं. लेकिन इस टूर पर उतने ही ऑब्जेक्शन्स भी आ रहे हैं. हाल ही में इंदौर और हैदराबाद में उनके उन गानों पर आपत्ति जताई गई थी, जो शराब से जुड़ा हो. अब दिलजीत के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
अल्कोहल के इस्तेमाल पर बैन
ये एडवाइजरी भी उनके अपने पंजाब के एक शहर चंडीगड़ से जारी हुई है. दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं. इससे पहले ही चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पंडितराव धरेनवर, शिप्रा बंसल, ने एक रिप्रेजेंटेशन फाइल किया है जिसके मुताबिक वो अल्कोहल को प्रमोट करता कोई गाना इस कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते हैं. एडवाइजरी में लिखा गया है कि दिलजीत ‘पटियाला पेग’, ‘5 तारा ठेके’ और ‘केस’ जैसे गानों को ट्विस्ट किए शब्दों के साथ भी कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे. CCPCR ने साफ तौर से अपनी एडवाइजरी में लिखा है कि ”ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं.”
स्टेज पर छोटे बच्चों को नही ला सकते
अध्यक्ष का मानना है कि अल्कोहल का इस्तेमाल हुए गानों से छोटे बच्चों पर असर पड़ता है. एडवाइजरी में ये भी क्लियर्ली मेंशन किया गया है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को भी स्टेज पर ना बुलाया जाए. क्योंकि वहां साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है. एडवाइजरी में सीसीपीसीआर ने ऑर्गनाइजर्स से ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब ना परोसी जाए, जो JJ एक्ट और कानून के बाकी प्रावधानों के तहत दंडनीय है.
तेलंगाना में भी लगा था बैन
इससे पहले नवंबर महीने में चंडीगढ़ के सोशियोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें तेलंगाना के जिला बाल कल्याण अधिकारी ने भी मंच पर बच्चों को ना लाने और शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने ना गाने के लिए नोटिस जारी किया था. दिलजीत ने इस नोटिस का पालन भी किया था और मंच पर बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि उन्होंने शब्दों को तोड़-मरोड़ कर ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा ठेके’ और ‘केस’ टाइटल वाले गाने जरूर गाए थे.
करण औजला को भी मिली थी एडवायजरी
पंडितराव ने ‘तौबा तौबा’ फेम सिंगर करण औजला के खिलाफ भी ‘चिट्टा कुर्ता’, ‘अधिया’, ‘अल्कोहल’, ‘बधूक’ और ‘फ्यू डेज’ ना गाने की शिकायत की थी. करण औजला ने ये गाने 7 दिसंबर 2024 को नहीं गाए. पंडितराव ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि गायक दिलजीत दोसांझ बच्चों के हित में दी गई सलाह का पालन करेंगे और उसी हिसाब से अपने गानों को जोर शोर से गाएंगे. बता दें, अभी तक दिलजीत की ओर से इस एडवाइजरी पर कोई कमेंट नहीं आया है.