अमेठी में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती 4 अप्रैल की सुबह 10 बजे विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी. शाम तक वह घर नहीं लौटी.
अपहरण का आरोप
परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर रवि कश्यप पर अपहरण का आरोप लगाया है. रवि, गया प्रसाद कश्यप का पुत्र है और दिल्ली में रहता है. आरोप है कि वह पहले भी पीड़िता के घर आता-जाता था. उसने युवती को बहला-फुसलाकर और ब्लैकमेल कर अपने साथ ले गया.
50 हजार रुपए भी गायब
परिजनों के मुताबिक युवती के साथ घर से कुछ जेवरात और करीब 50 हजार रुपए नकद भी गायब हैं. काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चल पाया है. कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.