कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (ESIC) ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.esic.gov.in/ पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना आवेदन 22 जनवरी 2025 तक या उससे पहले जमा करना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत ईएसआईसी में स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) के कुल 3 पद भरे जाएंगे.
ESIC Recruitment 2025 Vacancy Details:वैकेंसी डिटेल्स
- फुल टाइम स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी)- 2 पद (अनारक्षित और एससी कैटेगरी के लिए 1-1 पद)
- पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (ऑप्थेल्मोलॉजी)- 1 पद (ओबीसी के लिए आरक्षित)
ESIC Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता- कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कोई मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही पीजी डिग्री प्राप्त करने के बाद तीन साल का अनुभव या ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा इंटरव्यू की तारीख तक 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
ESIC Recruitment 2025 Apply Process: आवेदन प्रक्रिया क्या है?
इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र भर सकते हैं. इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन की एक कॉपी नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स के साथ लानी होगी.
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या समकक्ष)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (एमबीबीएस, डिप्लोमा/डिग्री)
- संबंधित मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
ESIC Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीख और समय पर इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
इंटरव्यू की जगह: मेडिकल सुपरिटेंडेंट का ऑफिस, ईएसआईसी अस्पताल, वन्नारपेट्टई, तिरुनेलवेली
तारीख: 22 जनवरी 2025
समय: सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
ESIC Specialist Salary: सैलरी कितनी मिलेगी?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, फुल टाइम स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,31,067 रुपये सैलरी मिलेगी, जबकि पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (ऑप्थेल्मोलॉजी) के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रति सप्ताह 16 घंटे से अधिक काम करने पर 800 रुपये प्रति घंटे के साथ हर महीने 60 हजार रुपये सैलरी मिलेगी