लखीमपुर में नोडल अधिकारी का औचक निरीक्षण! गोशाला से मेडिकल कॉलेज तक कसा शिकंजा

लखीमपुर खीरी : जिले की नोडल अधिकारी आईएएस माला श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थल खंभारखेड़ा, जल जीवन मिशन की खंभारखेड़ा, पिपरामरौड़ा और सैदापुर भाऊ परियोजनाओं, मेडिकल कॉलेज देवकली, छोटी काशी गोला कॉरिडोर तथा पलिया की ड्रेजिंग साइट का निरीक्षण कर कार्यों की हकीकत जानी.

Advertisement

 

नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव सबसे पहले सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संचालित गो आश्रय स्थल खंभारखेड़ा पहुंचीं.वहां मौजूद अधिकारियों से गो आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तीन लाभार्थियों से संवाद किया.

इसके बाद उन्होंने खंभारखेड़ा, पिपरामरौड़ा और सैदापुर भाऊ गांवों में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। खंभारखेड़ा में निर्माणाधीन परियोजना का जायजा लेते हुए उन्होंने शेष कनेक्शन शीघ्र पूर्ण कर हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने लखीमपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लॉक परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति तथा गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली। उन्होंने देवकली स्थित एकेडमिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया.

शारदा नदी के ड्रेजिंग कार्य का लिया जायजा

दोपहर बाद नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ पलिया पहुंचकर शारदा नदी के ड्रेजिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेजिंग कार्य की वर्तमान स्थिति को देखा.उन्होंने खनन अधिकारी आशीष कुमार सिंह को निर्देश दिए कि ड्रेजिंग से निकली बालू का निस्तारण पूरी तरह नियमानुसार किया जाए.

 

तय अवधि में शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

गोला गोकर्णनाथ। जिला नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने शनिवार को निर्माणाधीन शिव मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉरिडोर के नक्शे को देखते हुए पांच महीने में कराए गए निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिला नोडल अधिकारी ने निर्धारित समय में निर्माण गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता से छोटी काशी में होने वाले प्रमुख अवसरों सावन मेला, महाशिवरात्रि आदि पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की संख्या, प्रशासन स्तर से की जाने वाली तैयारी की जानकारी की. उन्होंने सावन से पूर्व काम में तेजी लाकर श्रद्धालुओं के सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, जेई विवेक वाजपेई, नितिन सिंह, ईओ सुरेंद्र कुमार गोला देहात ग्राम पंचायत प्रधान राजेश गिरि एडवोकेट, लवकुश अवस्थी आदि मौजूद रहे.

Advertisements