देशभर में पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला चर्चा में है. इसलिए छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भर्ती परीक्षाओं में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. अब प्रदेश में होने वाली एंट्रेंस-कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. जिनके जिम्मेदारी में परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा. मुख्य सचिव ने मंत्रालय में कमिश्नरों और कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। सभी जिलों में बेहतर परीक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
सतर्कता और संवेदनशीलता बरतें- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों में भर्ती परीक्षाओं, अन्य परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लिहाजा सभी कलेक्टर और एसपी इन परीक्षाओं को लेकर खास तौर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बरतें. उन्होंने कहा कि, नीट-पीजी, यूजीसी नेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए. जिले के अंदर होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं.
डायरिया वाले क्षेत्र में ज्यादा अलर्ट
इसी तरह से स्टॉप डायरिया अभियान के तहत ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां पिछले सालों में डायरिया के केसेस सामने आए हैं. इन क्षेत्रों में प्रशासन ज्यादा अलर्ट रहे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 5 साल तक के सभी बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोलियां घर-घर जाकर मितानिन बांटी जाएं.
जहां डायरिया के केस वहां तुरंत हो परीक्षण
जहां कहीं डायरिया के केस मिले, तो वहां पर तुरंत मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. डायरिया से पीड़ितों का समुचित इलाज कराया जाए. मुख्य सचिव ने पानी के स्त्रोतों की साफ-सफाई, पाइपों के लिकेज होने की शिकायत पर तत्काल पाइपों का सुधार और नए पाइप लगाए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.