Vayam Bharat

नोएडा: लिफ्ट का हुआ ब्रेक फेल, तेजी से ऊपर चली गई लिफ्ट, 25वीं मंजिल की छत तोड़कर रुकी, 3 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के नोएडा से लिफ्ट हादसों की खबर सामने आती रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रविवार देर रात को लिफ्ट हादसा हो गया. इसमें तीन लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद से सोसायटी के लोगों में डर का माहौल है. वे लिफ्ट में जाने से कतरा रहे हैं. घटना पारस टियरा सोसायटी की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोसायटी के टॉवर-25 में अचानक से लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण वह बेकाबू होकर नीचे जाने के बजाय ऊपर जाने लगी और 25वीं मंजिल तक जा पहुंची. इस कारण लिफ्ट में मौजूद तीन लोग घायल हो गए. सोसायटी के लोगों ने बताया कि लिफ्ट जब तेजी से ऊपर जा रही थी तो उसने टॉप फ्लोर की छत भी तोड़ डाली. इसी कारण लिफ्ट रुक पाई. लिफ्ट में कुल तीन लोग थे, जिन्हें चोट पहुंची.

घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से लिफ्ट की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही थी. कई बार इस बारे में शिकायत भी की गई. लेकिन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने इसे ठीक नहीं करवाया. अब बिल्डिंग में इतने फ्लोर हैं कि बिना लिफ्ट के जाना मुमकिन नहीं है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. निवासियों ने इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. सोसाइटी के सचिव ने कहा कि वो आर्किटेक्ट्स और निर्माताओं से इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे.

उधर, इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है. तीनों लोगों को चोट तो लगी है. लेकिन फिलहाल उनकी हालत ठीक है. मामले की जांच की जा रही है.

इससे पहले नोएडा के सेक्टर-125 में एक हाईराइज कॉमर्शियल बिल्डिंग के अंदर आठवें फ्लोर से लिफ्ट गिर गई थी. जिस कारण लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उस वक्त लिफ्ट में ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ था. लिफ्ट आठवें फ्लोर तक गई. फिर अचानक फ्री होकर वह सीधे नीचे गिर गई. लिफ्ट में कई लोग सवार थे. जिनमें से 8 लोग घायल हुए.

Advertisements