Vayam Bharat

बंद घर का लॉक तोड़ा, पकौड़े बनाकर खाए फिर की लाखों की चोरी, 24 घंटे में चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना

नोएडा में चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय हुआ है, जो बंद घरों को अपना निशाना बना रहा है. बीते 24 घंटे में चोरों ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपयों की चोरी की. चोरों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में अंजाम दिया. चोरी करने के दौरान घर के किचन में पकौड़े बनाकर खाए और बाथरूम में पान खाकर थूका. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, नोएडा के अलग अलग इलाकों में चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. सेक्टर 82 के जनता फ्लैट में चोरों ने 24 घंटे में 6 से 7 बंद घरों को निशाना बनाया. चोरों ने कई घंटे घर में आराम से गुजारे और तसल्ली से चोरी की.

सेक्टर 82 में रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी परिवार के साथ मध्य प्रदेश गए हुए थे घर बंद था चोरों ने पहले आसानी से घर का लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के लिए चोर ऐसे टूल का इस्तेमाल किया जो आवाज ना करे. इसके बाद चोरों ने श्रीराम त्रिपाठी के घर से कैश, ज्वेलरी समेत लगभग 40 लाख रुपये का सामान चुराया. चोरों ने श्रीराम के घर के किचन में पकौड़े तले और खाने के बाद टिशू पेपर से हाथ साफ कर चोरी का सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने सेक्टर 82 में इसी तरह 6-7 बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

वहीं सेक्टर 25 में रहने वाली ऋचा बाजपाई अपने घर कानपुर गई हुई थीं. इनके घर में भी दो चोर इसी तरह लॉक तोड़े और करीब 3 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. ऋचा ने बताया कि चोरों ने उनके फ्रीज से कई पानी की बोतल पी कर फेंकी. साथ ही नहीं बीड़ी भी पी और पान खाकर बाथरूम में थूककर चले गए.

वहीं, चोरी की घटनाओं पर नोएडा पुलिस ऑन कैमरा कुछ बोलने को तैयार नही है. अतिरिक्त DCP हृदेश कठेरिया ने बताया कि  SHO को निर्देश देकर टीम का गठन किया गया है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. अचानक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद नोएडा पुलिस के बिट पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisements