नोएडा (Noida) के सेक्टर-37 में स्थित पेट्रोल पंप के पास बनी दूकानों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही सेक्टर-37 के पेट्रोल पंप के ऑफिस में भी आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब 10 बजे आग लगने की जानकारी मिली. ये आग पेट्रोल पंप से सटी एक दुकान में लगी थी. आग इतनी तेज थी कि पेट्रोल पंप की छत को भी अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को लाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग डाउन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: A massive fire broke out at a petrol pump in Sector 37. Three fire engines are present at the spot. Efforts to douse the fire are underway. No casualties have been reported so far. The reason for the fire is yet to be determined. Further details… pic.twitter.com/vVallX4Alk
— ANI (@ANI) June 11, 2024
ऑफिसर ने आगे बताया कि एहतियातन पेट्रोल पंप के सामने से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. जिस वक्त दुकान में आग लगी उस वक्त पेट्रोल पंप खुला हुआ था. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में मदद की. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.