उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में भीषण आग लग गई है. यह आग एसी में ब्लास्ट के कारण लगी है. आग लगने के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल है. आग से बचने के लिए लोग अपने-अपने फ्लैट को छोड़कर ग्राउंड में नीचे चले गए हैं. सोसाइटी के लोगों ने आग के लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी है.
फायर ऑफिसर के मुताबिक, पांच फायर टेंडर भेजे गए , जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. अभी फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. आग की तेज लपटें दो फ्लैट में तेजी से फैल गईं. आग के कारण आस-पास के सभी फ्लैट में काफी धुंआ फैल गया. धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा.
Noida: Summer is at its peak
A fire broke out in a FLAT at Lotus Boulevard Society, in Noida’s Sector 100 after an outdoor unit of the Air-Conditioner ‘AC’ blasted today.
Good News is all the family members are safe as the fire was controlled beforehand.#noida #fire #ACblast pic.twitter.com/wLxkQ8ipFf
— Vayam Bharat (@vayambharat) May 30, 2024
गर्मी के कारण एसी का बढ़ रहा इस्तेमाल
आग लगने के कारण सोसाइटी में काफी धुंआ फैल गया. आस-पास रह रहे लोगों को एहसास हुआ कि कहीं कुछ जल रहा है. जब बगल के फ्लैट की ओर देखा गया तो भयंकर आग लगी हुई थी. सभी लोग अपने-अपने कमरों से बाहर सुरक्षित निकल गए हैं.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है. ऐसे में आग की घटनाओं की खबरें हर दिन सामने आ रही हैं. भीषणगर्मी के कारण एसी, कूलर, फ्रीज जैसे कूलर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. कई बार नॉनस्टॉप इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल होते रहने से भी वह काफी गर्म हो जाता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.