नोएडा में खड़ी कार में दो लोगों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को कॉल पर सूचना मिली थी कि खोड़ा गांव के कार्ल हूपर स्कूल के सामने एक कार में दो लोग अचेत हालत में पड़े हुए हैं. पुलिस ने जाकर जांच की तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने शवों को पंचनामा किया है और परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला खोड़ा गांव के कार्ल हूपर स्कूल के सामने का है जहां पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी मौजूद है. इसी इंस्टीट्यूट के सामने गाड़ी नंबर UP 14 MT 8207 खड़ थी. इस कार के अंदर दो लोग अचेत हालात में दिखाई दिए. जब लोगों का ध्यान उन पर गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार के गेट खोले और दोनों का बाहर निकाला. दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतकों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी है
इस दर्दनाक हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी शिनाख्त की जा चुकी है. पुलिस ने बताया कि इसमें सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्रेम विहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद की मौत हो गई है जिसकी उम्र 27 साल थी. वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकीराम निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजिबाद के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 50 साल थी. मौके पर दो लाशें मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल भीड़ को मौके से हटाने में लगी हुई है. खबर में और डिटेल्स आना अभी बाकी हैं.
पड़ोसी हैं दोनों मृतक
पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और जांच की. कार के अंदर भी कुछ संदिग्ध फिलहाल पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. आशंका है कि दम घुटने की वजह से ही दोनों की मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी.