मोबाइल फोन, जो कि कदम-कदम पर हमारे साथ मौजूद रहने वाला एक दोस्त बन गया है. जितना हम घर और परिवार के लोगों पर डिपेंड नहीं होते उससे ज्यादा तो आजकल हर कोई मोबाइल का सहारा लेने लगा है. सुबह बेड से उठने से लेकर रात में बेड पर जाने तक मोबाइल पर निगाहें और दिमाग थोड़ी-थोड़ी देर में उस पर लगा ही होता है. मोबाइल पर डिपेंडेंसी को लेकर ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में 10 वीं की स्टूडेंट रात 2 बजे अपने फोन का इस्तेमाल कर रही थी. उस रात अगर लड़की की मां उसके रूम में न जाती तो आज शायद वह जिंदा होती, क्योंकि लड़की अपने मोबाइल फोन से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लिया.
इस घटना के बाद से लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की के इस कदम से हर कोई हैरान है. आखिर मोबाइल फोन का इतना भी महत्व नहीं होना चाहिए कि अपनी जिंदगी और खुद की प्राथमिकता को दरकिनार कर दिया जाए. रात के समय छात्रा क्या कर रही थी, कि मां के मोबाइल लेने पर उसने सुसाइड कर लिया.
कमरे से आ रही थी आवाज
रात के 2 बजे लड़की के कमरे से आवाज आने के कारण लड़की की मां कमरे में गईं और उन्होंने चेक किया कि रात में सुनाई देने वाली आवाज किसकी है? कमरे में जाकर पता चला कि लड़की फोन पर किसी से बात कर रही थी. मां को बेटी का फोन पर देर रात बात करना पसंद नहीं आया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. मां कमरे से बेटी के फोन को लेकर वहां से चली आईं. कुछ देर बाद उन्होंने बेटी को फिर से आवाज लगाई, लेकिन कमरे से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कमरे में जाने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था.
अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए सब
बेटी की आवाज सुनाई देने पर मां ने घर के सभी लोगों को वहां बुला लिया. कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर देखा तो लड़की फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. कमरे में ये दृश्य देखकर सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई. बेटी ने बेड के चद्दर से फांसी लगा ली थी. घटना के बाद मां और उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.