अदाणी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी बनीं मिसाल, पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रचा नया कीर्तिमान

अदाणी ग्रुप बिजनेस की दुनिया में तो नए कीर्तिमान बना ही रहा है, साथ ही अदाणी ग्रुप के सदस्य भी देश का नाम रौशन कर रहे हैं. अदाणी एयरपोर्ट्स में जूनियर ऑफिसर के तौर पर कार्यरत, नूरजहां जमानी जो पैरा टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं, उन्होंने UTT नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है.

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में भी वुमन सिंगल्स (क्लास 6) में स्वर्ण पदक, मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक और वुमन्स डबल्स में कांस्य पदक हासिल करके शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस जीत के मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने इन उपलब्धियों पर गर्व जाहिर किया और जमानी को बधाई दी.

गौतम अदाणी ने जमानी के जुनून की सराहना करते हुए यह भी लिखा, “उड़ान उन्हीं को मिलती है जो आसमान छूने का जज़्बा रखते हैं”. इस मौके पर अदाणी ग्रुप के ही कर्मचारी के मेहता भी मौजूद रहे जिन्होंने व्हीलचेयर होने के बावजूद बंजी जंपिंग करने का साहस दिखाया और एक और मिसाल रखी.

Advertisements