Vayam Bharat

नोरोवायरस: अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा खतरा, अब तक दर्ज हुए इतने मामले..

अमेरिका में नोरोवायरस के मामले बढ़ रहे हैं. दिसंबर से अबतक इस वायरस के 90 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. नोरोवायरस एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से फैलती है. कुछ मामलों में ये एक से दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकती है.सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (सीडीसी) के मुताबिक अमेरिका के कई हिस्सों में नोरोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नोरोवायरस क्या है. इसके लक्षण कारण और बचाव के बारे में जानते हैं.

Advertisement

नोरोवायरस पेट और आंतों पर असर करता है. इस कारण वायरस को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस की बीमारी भी कहा जाता है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में उल्टी, दस्त, पेट में दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं. कुछ मामलों में सिर में दर्द और लगातार थकान बने रहने की समस्या भी होती है. यह बीमारीदूषित भोजन और पानी व किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है. आमतौर पर ज्यादा केस संक्रमित भोजन वाले होते हैं. नोरोवायरस का कोई निर्धारित इलाज नहीं है. लक्षण के आधार पर मरीज का ट्रीटमेंट किया जाता है.

अमेरिका में क्यों फैल रहा नोरोवायरस

महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि नोरोवायरस कोई नई बीमारी नहीं है. ये दशकों पुरानी डिजीज है. इस वायरस का पहला मामला 1968 में ओहियो के नॉरवॉक में एक स्कूल में सामने आया था. उस समय जो स्ट्रेन मिला था उसको नॉरवॉक वायरस के रूप में जाना जाता था. बाद में इसका नाम नोरोवायरस हो गया था.

डॉ किशोर बताते हैं किअमेरिका में नोरोवायरस एक आम बीमारी है और वहां इसके मामले आते रहते हैं. यह वायरस पेट और आंतों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण आमतौर पर 1 से 2 दिनों में दिखाई देते हैं और हफ्तेभर तक रह सकते हैं. हांलाकि नोरोवायरस घातक नहीं है और समय पर लक्षणों की पहचान से इससे आसानी से बचाव हो जाता है. हालांकि बुजुर्गों, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस वायरस से बचाव की जरूरत है. फिलहाल अमेरिका में इस वायरस के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं. भारत में इससे कोई गंभीर खतरा नहीं है.

नोरोवायरस से बचाव कैसे करें

नियमित रूप से हाथ धोना शुरू करें

दूषित भोजन और पानी से बचें

संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क में आने से बचें.

पेट में कोई लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisements