दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. यहां उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी.’ दरअसल पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में ये आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो झुग्गियां तोड़ देंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार झुग्गी-झोपड़ियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी. हम ‘आप-दा’ की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते है बल्कि हम बजट में उसका इंतजाम भी करते हैं.
‘दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये ‘आप-दा’ वाले अफवाह फैला रहे हैं लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी. मुझे पूर्वांचल और बिहार के भाई-बहनों के मैसेज आ रहे हैं. उनके मैसेज इसलिए आ रहे है, क्योंकि मोदी पूर्वांचल से सांसद बन कर आया है.
उन्होंने कहा, ‘कोविड के नाम पर मेरे पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली से भागा देते हैं. भाजपा की सरकार पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मदद देती रहेगी. कल जो बजट आया है, वो मिडिल क्लास के लिए एक फ्रेंडली बजट है.’
‘इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली’
पीएम मोदी ने कहा, ‘साल के 12 लाख कमाने वालों को इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली. नेहरू जी के जमाने में अगर आप 12 लाख कमाते होते तो आपकी कमाई का एक चौथाई हिस्सा सरकार वापस ले लेती. इंदिरा गांधी की सरकार में 12 लाख कमाते तो आपको 10 लाख तक देना पड़ता. 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते तो आपको 2,60,000 रुपये टैक्स में वापस देना पड़ता.’
‘गलती से यहां ‘आप-दा’ सरकार नहीं आनी चाहिए’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की ‘आपदा’ पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए. मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें. मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा. हमें ऐसी सरकार बनानी है जो दिल्ली की सेवा करे, जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाए. अब गलती से यहां ‘आपदा’ सरकार नहीं आनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘कैसे वोटिंग के पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. ‘आपदा’ के लीडर्स उसको छोड़ कर जा रहे हैं. वो जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता ‘आपदा’ से कितनी नाराज है, कितनी नफरत करते हैं. दिल्ली के लोगों के गुस्से से ‘आपदा’ पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. आपदा वालों का नकाब उतर चुका है. 10 साल से बार-बार उन्हीं झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं. अब ये झूठ नहीं सहेंगे.’
‘मिडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट है’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं, दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरा होने की गारंटी. मोदी जो कहता है वो कर के दिखाता है.’ उन्होंने कहा, ‘कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है. आप भी जानते हैं कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है. देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. नागरिकों की कमाई बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की बढ़ती हुई ये कमाई घोटाले में चली जाती. कुछ लोगों ने हड़प ली होती.’
पीएम ने बजट को लेकर कहा, ‘कल का बजट मिडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट है. इसके लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन ऐसे कई चीजों की मैनुफैक्चरिंग सस्ती होगी. मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है. ये भाजपा है जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्स पेयर को पुरस्कार देती है. पहले बजट से मिडिल क्लास की नींद उड़ जाती थी.’