दिल्ली के नरेला निवासी कांवड़िए राहुल ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लेकर बागपत तक की यात्रा पूरी की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उसे गर्लफ्रेंड से जोड़कर ट्रोल किया गया. राहुल का कहना है कि वह गौमाता के लिए कांवड़ लाया था, ट्रोलिंग से आहत होकर उसने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और वीडियो हटवाने की मांग की है.
बागपत से एक भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली नरेला निवासी एक कांवड़िए राहुल कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी 35 दिन की कठिन यात्रा बीच में ही रोक दी. राहुल हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल सिर पर उठाकर लाया था, जिसका उद्देश्य गौमाता के लिए था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राहुल का कहना है कि उसने यह जल गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की भावना से लाया था. लेकिन एक अखबार में खबर छपी कि वह यह कांवड़ अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएस बनाने के लिए ला रहा है. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर राहुल का मजाक उड़ाया गया.
ट्रोलिंग के बाद राहुल कुमार ने रोकी कांवड यात्रा
ट्रोलिंग और अफवाहों से दुखी होकर राहुल ने अपनी कांवड़ यात्रा को बीच में ही रोक दिया. उसने कहा, मैं गर्लफ्रेंड के लिए नहीं, गौमाता के लिए कांवड़ लाया था. मेरी आस्था को ठेस पहुंची है, इसलिए मैं अब आगे नहीं जा रहा.
वीडियो और पोस्ट को हटवाने की गुहार भी लगाई
राहुल ने इस ट्रोलिंग से दुखी होकर संबंधित वीडियो और पोस्ट को हटवाने की गुहार भी लगाई है. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है और अब लोग दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ राहुल के समर्थन में हैं तो कुछ सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल राहुल की यात्रा वहीं थम गई है, उसकी आस्था पर ठेस पहुंचे से वो काफी दुखी है.