प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो चुके हैं. विपक्ष कई बार ऐसा कह चुकी है कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. यही कारण है कि समय-समय पर इस तरह की बातें सामने आती रहती हैं. हालांकि इन सभी बातों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि 2029 और 2034 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इस समय और आने वाले कई सालों तक पीएम पद खाली नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहने वाले हैं.
एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने साफ किया कि आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहने वाले हैं . उन्होंने कहा कि वे निर्विवाद हैं और आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले कई चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है. यही सच है.
पीएम मोदी ने लिए कई जटिल फैसले – राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ उनके करीब 35 सालों से संबंध हैं. हम लोग पहली बार झांसी में मिले थे. हालांकि उस समय में और आज के समय में उनके कई बदलाव देखने को मिले हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद कई ऐसे जटिल फैसले लिए हैं जो लेने में कोई भी सोचेगा. वे बड़ी से बड़ी चुनौती में भी घबराते नहीं हैं. यही उनकी क्षमता है.
उन्होंने कहा, “दुनिया के कई बड़े नेता भी वैश्विक मामलों पर उनसे सलाह लेते हैं. मैंने पहले कभी किसी अन्य प्रधानमंत्री को विश्व नेताओं से जन्मदिन पर इतने व्यक्तिगत कॉल करते नहीं देखा है”
पूर्ण बहुमत का पीएम को नहीं था भरोसा
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि कैसे बीजेपी ने 2013 में नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान का संयोजक और बाद में संसदीय बोर्ड के समर्थन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का कोई अनादर नहीं है, उनका आज भी बहुत सम्मान है और आगे भी रहेगा. हालांकि देश का मूड मोदी के नेतृत्व की मांग कर रहा था.
सिंह ने कहा, “2014 के चुनाव प्रचार के दौरान, हम अक्सर साथ यात्रा करते थे. मैं मोदी जी से कहता था कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन उन्हें खुद इस बात का पूरा यकीन नहीं था. ”
राजनाथ सिंह ने वोट चोरी और चुनावों में धांधली के विपक्ष के आरोपों को “निराधार” बताया है. उन्होंने कहा, “अगर उनके पास सबूत हैं, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.”