‘सिर्फ मुस्कान-साहिल नहीं, पूरे परिवार ने मिलकर उसे मारा’, सौरभ के परिजनों का गुस्सा फूटा, लगाए गंभीर आरोप

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मृतक के परिजनों ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौरभ के परिवार ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में केवल मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ही नहीं, बल्कि मुस्कान का परिवार भी शामिल है.

Advertisement

मृतक सौरभ के रिश्ते में भाई लगने वाले संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से कमाए हुए पैसे को हड़पने की साजिश रची थी. संजय ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी. उसके परिवार ने कुछ मजदूरों को बुलाया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उन्हीं मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी.

उधर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद दिल्ली से आए कुछ सामाजिक संगठनों ने ‘हत्यारों’ को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन किया है. सौरभ के परिवार वाले भी अपनी मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले आक्रोशित वकीलों ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेशी के दौरान पीट दिया था. पुलिस ने किसी तरह उन दोनों को बचाया था.

सौरभ के पैसे अय्याशी में उड़ा देती थी मुस्कान

मामले में संजय कहते हैं कि मुस्कान एंड फैमिली के कारनामे चलते सौरभ परेशान रहता था. वो अपने घर से अलग रहने लगा था. जो पैसे लंदन से भेजता था उसे मुस्कान अपने लोगों के साथ मिलकर अय्याशी में उड़ा देती थी. मुस्कान पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी. इसलिए सौरभ की ओर से तलाक के लिए अर्जी डाली गई थी. मगर तलाक नहीं हो सका.

बकौल संजय- सौरभ बेटी का जन्मदिन मनाने आया था. उसके पास करीब साढ़े 3 लाख रुपये थे. वह नया घर लेना चाहता था. पहले भी काफी पैसे मुस्कान और उसके परिजनों के खाते में भेज रखे थे. जब उसने पैसे मांगे तो पता चला सारे पैसे खर्च कर डाले गए हैं. उसके पैसों से ज्वैलरी ली गई, कार ली गई, जमकर अय्याशी की गई. पैसे ना लौटाने पड़े इसलिए सबने मिलकर सौरभ को मार डाला.

वारदात में पूरा परिवार हो सकता है शामिल

सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे, जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए. मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसे से ही मकान खरीदा है. सौरभ के पैसे से ही आईफोन तक खरीदा गया है.

बबलू का कहना है कि हम साहिल को नहीं जानते. पहली बार शक्ल देखी है. सौरभ के लंदन जाने से पहले मुस्कान किसी के साथ फरार हुई थी. पूर्व में हीरोइन बनने के लिए भी भाग गई थी. इसके बाद हमने सौरभ से तलाक के लिए केस फाइल कराया था. लेकिन तलाक नहीं हो पाया था. बबलू का दावा है कि मुस्कान के माता-पिता भी पूरे हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं.

मेरठ के एसपी ने कही ये बात

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे. इससे पहले भी कब-कब और कितने पैसे भेजे गए, इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ, ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisements