अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान ही आत्महत्या या सुसाइड जैसा गलत कदम उठाते हैं, तो शायद आप गलत हैं. वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च से पता चलता है कि इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी तनाव में आकर खुदकुशी कर लेते है. जानवरों की लाइफ में भी ऐसे कई मोड़ आते हैं, जब वो आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट की पब्लिक का ध्यान खींचा है, जिसमें एक बकरी को जल रही चिमनी में जानबूझकर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो वाकई में काफी चौंका देने वाला है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए घरवालों ने चिमनी जलाई हुई थी. कमरे में पालतू बकरी भी है, जो अचानक जलती चिमनी में कूद जाती है. यह देखकर घर का लड़का फौरन उठकर उसे टांगों से खींचकर उसकी जान बचाता है. लेकिन बकरी इसके बाद भी नहीं मानती और फिर से चिमनी के भीतर चली जाती है. मानो उसने ठान रखी हो कि वह जान देकर ही मानेगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चिमनी में कूदते ही लड़का दोबारा उसे बचाने के लिए दौड़ता है. फिर जैसे-तैसे उसे चिमनी से बाहर निकालता है. यही नहीं, बकरी को देखकर कमरे में मौजूद मेमना भी चिमनी में कूद पड़ता है, जिसे किसी तरह लड़का खींचकर निकालता है.
— R_Reels🔞 (@RestrictedReels) January 5, 2025
बेहद चौंका देने वाले इस वीडियो को @RestrictedReels एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. जहां कई लोगों ने इस क्लिप को भयानक करार दिया, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बकरियां आग से नहीं डरतीं. एक यूजर ने कमेंट किया, कोई बताएगा कि यहां क्या हो रहा है. मैंने अभी-अभी एक बकरी और उसके बच्चे को आत्महत्या की कोशिश करते हुए देखा. दूसरे यूजर का कहना है, बकरी की हरकत चौंकाने वाली है. हमें पता नहीं कि इससे पहले बकरी पर क्या गुजरी होगी.