Vayam Bharat

पैसे ही नहीं शेयर भी होते हैं चोरी, Demat अकाउंट हैक करके ठगों ने लगाया 1.26 करोड़ का चूना

महाराष्ट्र में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. एक व्यक्ति का डीमैट खाता हैक कर 1 करोड़ 26 लाख रुपये के शेयर चुराकर बेच दिए गए. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है. अधिकारी ने कहा कि किसी ने उसके डीमैट खाते को हैक कर लिया और 1.26 करोड़ रुपये के शेयर चुरा लिए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के मुताबिक शेयर की ये कथित चोरी जनवरी 2017 और दिसंबर 2018 के बीच की गई थी. हालांकि अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क करने में इतनी देर क्यों लगाई इसका कारण नहीं बताया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने डोंबिवली इलाके में मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR का हवाला देते हुए कहा, ‘किसी ने शिकायतकर्ता के नाम पर उसकी फर्जी ID का उपयोग करके एक बैंक खाता खोला.’

इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के डीमैट खाते को अवैध रूप से एक्सेस किया और एक प्रसिद्ध पेंट कंपनी के 9,210 शेयर, जिनकी कीमत उस समय 1.26 करोड़ रुपये थी उसे बेच दिए. अधिकारी ने कहा, बिक्री की रकम फर्जी बैंक खाते में जमा की गई थी. पुलिस ने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है.

बता दें, अभी 10 दिन पहले ही ठाणे में बुजुर्ग कारोबारी से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. 69 साल के व्यवसायी से गेम जोन में बच्चों के लिए मशीनों की आपूर्ति के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई थी.

व्यवसायी वीरधवल घाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने फर्म चलाने वाले आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया था.

Advertisements