गुलाब ही नहीं, ये फूल भी देंगे त्वचा को निखार, जानें इस्तेमाल का सही तरीका..

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है.लेकिन आज के समय में प्रदूषण.अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती हैं.अब स्किन को हेल्दी बनाएं रखने के लिए आजकल लोग कई तरह से स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं.लेकिन वहीं कई लोग अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने चाहते हैं.

Advertisement

चेहरे को ग्लोइंग बनाने में रोज वॉटर यानी की गुलाब जल भी बहुत फायदेमंद होता है.कई लोग टोनर की तरह इसका इस्तेमाल करते हैं.लेकिन गुलाब और कुछ फूल ऐसे हैं जो आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं.आप इनसे नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं.ये आपकी स्किन को हेल्दी रखने के साथ ही ग्लोइंग बनाने में भी मदद कर सकते हैं.

गुलाब के फूल

कई लोग रोड वाटर का उपयोग चेहरे पर टोनर की तरह करते हैं.लेकिन आप गुलाब के फूलों से फैस मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं.ये आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.इसे बनाने के लिए2से3गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें.इसके बाद इसमें शहद और गुलाब जल मिक्स करें.इस पेस्ट को चेहरे पर15से20मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश करें.

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल का उपयोग पूजा में या फिर घर को सजाने के लिए किया जाता है.लेकिन इससे आपके चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में भी मदद मिल सकती है.इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो गेंदे के फूलों को पानी से धो लें.इसके बाद इसे रातभर गर्म पानी में भिगोकर कर दें.इसे अगले दिन इसे मिक्सी में पीस लें.अब इसमें दही और चंदन पाउडर डालकर मिक्स करें.अब इस मिश्रण को चेहरे पर10से20मिनट तक लगाए रखने के बाद पानी से धो लें.आप गेंदे के फूल दही की जगह पर गुलाब जल भी मिला सकते हैं.

चमेली के फूल

आप चमेली के फूलों से भी फेस मास्क तैयार कर सकती हैं.इसे बनाने के लिए6से8चमेली के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें.अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और इस पेस्ट को15से20मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.इससे आपकी स्किन पर नेचुरल निखार लाने में मदद मिल सकती है.

Advertisements