लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के एक बयान ने बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. मकर संक्रांति के अवसर पर मीसा ने कहा, नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. मीसा भारती के इस बयान के बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि सीएम नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में शामिल होने की गुंजाइश बची है. हालांकि शाम होते ही तेजस्वी यादव ने इस पर ब्रेक लगा दिया. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अब कोई खेल नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि बिहार में आगे केवल चुनाव होगा.
मालूम हो कि लालू यादव भी नीतीश को ऑफर दे चुके थे, लेकिन तेजस्वी ने अलग लाइन ले ली है. तेजस्वी ने कहा, कोई कुछ सोच रहा है कि कुछ होने जा रहा है तो ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. अब सीधे चुनाव होगा. जनता का फैसला सर आंखो पर है.
तेज प्रताप बोले- नीतीश कुमार को घर में घुसने नहीं देंगे
इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार को मकर संक्रांति का न्योता देने का मन नहीं है. उनको घर एंट्री नहीं करने देंगे.’ बिहार में हो रहे दही-चूड़ा भोज में सबसे अहम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर होने वाला चूड़ा दही का कार्यक्रम रहता है.
मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में नेता एक दूसरे को दही-चूड़ा का भोज कराते हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को चिराग पासवान के निमंत्रण पर नीतीश कुमार उनके दफ्तर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने भोज में आने का वक्त 12 बजे का दिया था लेकिन वे सुबह दस बजे ही पहुंच गए थे. ऐसे में प्रदेश कार्यालय में चिराग पासवान मौजूद नहीं थे. चिराग पासवान के बदले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 10 मिनट तक चिराग पासवान के कार्यालय में रुके, उसके बाद वहां से निकल आए.