श्योपुर: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिले में गेहूं एवं सरसों की फसल कटने के उपरांत पराली जलाने की घटनाओं पर किसानों से लगातार अपील की जा रही है कि पराली न जलायें, इससे न केवल पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो रहा है, बल्कि आग लगाने से खेतो की मिट्टी में मौजूद फसलो के लिए लाभदायक जीवाणु जलकर नष्ट हो जाते है और भूमि की उर्वरा शक्ति लगातार कम होती जाती है, जिससे फसलो के उत्पादन पर विपरित प्रभाव पडता है.
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर पराली न जलाने के लिए किसानों को समझाइश प्रदान की जा रही है. इसके बाद भी खेतो में नरवाई जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, इससे खडी फसलों में आग लगने की घटनाएं भी घटित हो रही है. सेटेलाइट के माध्यम से भी नरवाई जलाने की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ स्तर से निगरानी की जा रही है. इसी प्रकार के मामले में कलोनी महाराजपुरा एवं रतोदन में पराली जलाने की घटनाएं संज्ञान में आने पर तहसीलदार बडौदा मनीषा मिश्रा द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम के साथ भ्रमण करते हुए खेतो में पराली जलाने की घटनाओं का सत्यापन करते हुए 27 कृषको को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है.
तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने बताया कि ग्राम कलोनी महाराजपुरा एवं रतोदन में जलती हुई मिली पराली को फायर ब्रिगेड एवं ट्रेक्टर-टेंकर के माध्यम से बुझाने की कार्यवाही की गई है. इस मामले में कृषक हनुमान मीणा निवासी कलोनी, ओमप्रकाश मीणा निवासी कलोनी, बलराम गुर्जर निवासी रतोदन, रूपसिंह गुर्जर निवासी रतोदन, गिर्राज जाट निवासी रतोदन, रामनिवास कुम्हार निवासी इच्छापुरा,बल्लभ धाकड़ निवासी बडौदा, जानकी माली निवासी बडौदा,राधेश्याम धाकड़ निवासी बडौदा, रामप्रसाद धाकड़ निवासी बडौदा, पूरण धाकड़ निवासी बडौदा, शभ्भु माली निवासी बडौदा, रामनारायण धाकड़ निवासी बडौदा, त्रिलोकचंद धाकड़ निवासी बडौदा, ओमप्रकाश धाकड़ निवासी बडौदा, दीपक वैश्य निवासी बडौदा, हेमराज माली निवासी बडौदा, महावीर धाकड़ निवासी बडौदा, सुग्रीव जाट निवासी बडौदा, सुमित्राबाई गुर्जर निवासी बडौदा, कल्याण गुर्जर निवासी बडौदा, कन्हैया माली निवासी बडौदा, राधेश्याम माली निवासी बडौदा, रमेश माली निवासी बडौदा, मांगीलाल माली निवासी बडौदा, हेमराज माली निवासी बडौदा प्रहलाद निवासी बडौदा को नोटिस जारी किये गये है, संतोषजनक जवाब नही दिये जाने की स्थिति में विधि संगत कार्यवाही की जायेगी.
श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने श्योपुर जिले के किसानों से अपील की है कि गेहूं की कटाई के समय कंबाइन हॉर्वेस्टर में स्ट्रारीपर अथवा स्ट्रॉ मैनेजमेंट का उपयोग करते हुए कटाई कराई जाये, इससे पशुचारे के लिए भूसा प्राप्त होगा और किसानों को अतिरिक्त आय भी मिलेगी. जिले में गेहूं की पराली, नरवाई प्रबंधन एवं पराली जलाने की घटनाओं के नियंत्रण हेतु कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग को अनिवार्य किया गया है.