अस्पताल के लिए चिह्नित जमीन पर बसे लोगों को नोटिस: दमोह में दर्जनों परिवार पहुंचे तहसील, कहा- रहने के लिए नहीं बचेगी जगह

दमोह: जिले के पथरिया नगर के वार्ड-15 स्थित लखरोनी गांव में सरकारी जमीन पर वर्षों से रह रहे दर्जनों परिवारों को बेदखली का नोटिस मिलने के बाद शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे तहसील कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने तहसीलदार ब्रिंदेश पांडे के समक्ष अपनी व्यथा रखी. उन्होंने बताया कि वे कई सालों से इस जमीन पर झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बेदखली की स्थिति में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी.

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई प्रभावशाली लोगों ने बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रखी है, लेकिन प्रशासन केवल गरीबों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने मांग की कि यदि जमीन खाली करानी है, तो पहले बड़े कब्जेदारों पर कार्रवाई हो.

तहसीलदार ब्रिंदेश पांडे ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और बताया कि संबंधित जमीन पर शासन ने अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फिलहाल किसी तरह की बेदखली नहीं की जाएगी. साथ ही यह निर्देश दिया कि सभी प्रभावित लोग 24 जून तक अपनी समस्याओं को लिखित में प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा जा सके.

तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांतिपूर्वक वापस लौट गए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में बेचैनी बनी हुई है और ग्रामीण अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी.

Advertisements
Advertisement