कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी:27 अगस्त फॉर्म भरने की लास्ट डेट, 8 सितबंर को एडमिट कार्ड जारी होगा, व्यापम 14 को लेगा लिखित परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से जिला पुलिस बल में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन कर दी गई है। लिखित परीक्षा 14 सितंबर को ली जाएगी। कैंडिडेट 27 अगस्त शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।

प्रवेश पत्र 8 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सुबह 10:00 से शाम 6:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

फॉर्म भरने से पहले यह जानना जरूरी

  • अभ्यर्थियों को Vyapam की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन (प्रोफाइल बनाना) करना होगा।
  • केवल वे उम्मीदवार ही परीक्षा दे पाएंगे जिन्होंने सफलतापूर्वक फॉर्म सब्मिट किया होगा और शुल्क का भुगतान भी समय पर किया हो।
  • फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट और पीडीएफ कॉपी अपने पास रखें।

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग ₹350
ओबीसी वर्ग ₹250
SC/ST वर्ग ₹200

परीक्षा कक्ष के भीतर केवल तीन चीजें ही ले जानी दी जाएगी:

(1) प्रवेश पत्र (2) काला या नीला बाल पॉइंट पेन (3) फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड आदि की मूलप्रति। इसके अलावा कैंडिडेट साथ में लेकर कुछ भी न जाएं।

परीक्षा देने जाने से पहले ये सात प्वाइंट अच्छे से पढ़ लें

1. परीक्षार्थी, परीक्षा के दिन, परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहे, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग (Frisking) किया जा सके। 2. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जावेगा। उदाहरण के लिए यदि परीक्षा प्रारंभ होने का समय 11:00 बजे है तो 10:30 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जावेगा। 3 . हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये। 4. फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। 5. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। 6. परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। 7. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

Advertisements