रांचीः अपने आतंक की वजह से दो साल में नौ जेल बदलने वाला कुख्यात अमन साहू, अपने विदेश में बैठे सबसे खास गुर्गे के जरिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए सनसनी फैलाने में लग गया है. इस बार तो झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस को ही अमन साव गिरोह के द्वारा धमकी दी गई है.
क्या है पूरा मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को खुली चुनौती दी है. गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो अमन साहू नाम के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो के जरिये झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दी गयी है. वीडियो में कहा गया है कि जेल में बंद मेरे किसी आदमी को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेवार पुलिस खुद होगी और उनका अंजाम भी बुरा होगा.
क्या लिखा है पोस्ट में
सोशल मीडिया के जरिए पूर्व में भी मयंक सिंह काफी एक्टिव रहा है. वह अमन के लिए धमकी भरे मैसेज पोस्ट किया करता है. पिछले कुछ दिनों से उसके पोस्ट आने बंद हो गए थे, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट डालकर अमन गिरोह ने सनसनी फैला दी है. पोस्ट में यह भी लिखा है कि
भूल तो नहीं गये मुझे. कैसे हो आप सभी लोग. पुलिस प्रशासन का मैं बहुत समान करता हूूं. पर जब मेरे साथियों और परिवार पर बात आयेगी तो मैं या मेरे लोग उग्र तो ज़रूर होंगे. अमन साहू गैंग सिर्फ गैंग नहीं है ये एक सोच है. जहां तक मुझे पता चला है कि मेरे साथियों को बहुत परेशान करा जा रहा है. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि जेल के अंदर या बाहर मेरे साथियों का ध्यान ठीक से रखा जाए.
जांच कर रही पुलिस
वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम को भी अमन गैंग के द्वारा जारी किया गया वीडियो प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि अमन का सबसे खास गुर्गा मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा राजस्थान का रहने वाला है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जरिए अमन और सुनील मीणा के बीच दोस्ती हुई. उसके बाद से ही मलेशिया में बैठकर सुनील मीणा अमन गिरोह का सोशल मीडिया हैंडल करता है. धमकी भरे कॉल करता है, सोशल मीडया के जरिए ही वह अपने साथियो के भी संपर्क में रहता है.