मध्य प्रदेश: जबलपुर जिले में अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपी अधारताल थाना क्षेत्र के बदमाश है जिनके विरोध ग्वारीघाट थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 2 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस, 2 मैगजीन सहित रंगे हाथ पकडा गया है.
थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाषचंद बघेल ने बताया की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सिद्धघाट के नीचे फायर आर्म्स लिये घूम रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम स्वप्निल सिंह परिहार उर्फ अंशुल उम्र 31 वर्ष निवासी पटैल नगर इंद्रलोक कालोनी महाराजपुर अधारताल बही दूसरे ने अपना नाम अमन ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी छोटा साई मंदिर जवाहर नगर अधारताल बताये, तलाशी लेने पेरे अमन ठाकुर कमर में पिस्टल खोसे मिला तथा स्वप्निल सिंह परिहार उर्फ अंशुल एक मैगजीन खोसे मिला जिसे चैक करने पर एक कारतूस मिला। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल मैगजीन, कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
उल्लेखनीय है कि पकडे गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से 3-3 अपराध पजीबद्ध है.
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक सैयद रिजवी, आरक्षक संजय, शक्ति की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements