झारखंड की एटीएस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रांची लाई है.अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड एटीएस के एसपी ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम ने प्रत्यर्पण के तहत आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अजरबैजान का दौरा किया और वहां से मयंक सिंह को भारत वापस लाया गया. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए थे.
एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला मौका है जब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई है. हमें भरोसा है कि विदेशों से अन्य अपराधियों को भी शीघ्र ही या तो प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए भारत लाया जाएगा. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसके लिए हम हमारे डीजीपी, मुख्यमंत्री, और राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग के आभारी हैं. मयंक सिंह के खिलाफ झारखंड, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से वांटेड था.
अमन साहू गिरोह से संबंध
पुलिस के अनुसार, आरोपी अमन साहू के कुख्यात गिरोह का सदस्य है और राजस्थान के अन्य गैंगस्टरों से संपर्क करने में उसकी बड़ी भूमिका रही है. वह अमन साहू समेत कई अन्य गैंगस्टरों के साथ जुड़ा हुआ है. हम उससे पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे.
रामगढ़ अदालत में होगी पेशी
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी सिंह को रामगढ़ की अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. पूछताछ के दौरान कई अहम राज सामने आ सकते हैं जो बड़े नेटवर्क और साजिशों का खुलासा कर सकते हैं. अक्टूबर 2024 में उसे अजरबैजान के दातु में गिरफ्तार किया गया था.