सहारनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर जेल से लाया गया कुख्यात सादर खान, कोर्ट में पेशी

Uttar Pradesh: सहारनपुर राजस्थान की जयपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सादर खान को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी के लिए सहारनपुर लाया गया। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. उसकी सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे, और कचहरी परिसर को सुरक्षा के लिहाज़ से पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पेशी से पहले पूरे परिसर में सघन सुरक्षा जांच की गई, और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही।सादर खान पर सहारनपुर में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन्हीं मामलों में से एक की सुनवाई के लिए आज उसे न्यायालय में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट रूम तक लाया गया।इस दौरान अधिवक्ता अंकित सैनी ने जानकारी दी कि सादर खान राजस्थान के जयपुर जेल में बंद है और माननीय न्यायालय, सहारनपुर द्वारा उसे तलब किया गया था। उन्होंने बताया कि एक फाइल लोअर कोर्ट से सेशन कोर्ट में भेजी गई थी,जिसके लिए सादर खान को जयपुर जेल से तलब किया गया.

अधिवक्ता ने यह भी कहा कि यह मामला थाना मिर्जापुर से संबंधित है और उन्होंने इसे एक झूठा मामला बताया, जो पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी सुनवाई प्रक्रिया न्यायालय के निर्देशानुसार चल रही है.

Advertisements
Advertisement