पंजाब में कुछ असामाजिक तत्वों ने आज चलती रेल को पटरी से उतारने की कोशिश की है. उन्होंने पटरी पर लोहे के कई सरिये रख दिए, जिससे ट्रेन का बैलेंस बिगड़ जाए और रेलगाड़ी बेपटरी हो जाए. हालांकि, ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
ड्राइवर ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया और RPF को सूचना दी. सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी, रेलवे पुलिस और जिला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
ट्रेन की स्पीड कम होने से टला हादसा
गेट मेन कृष्ण मीना के अनुसार, आज सुबह करीब 3 बजे बठिंडा के बंगी नगर के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी आ रही थी. उसकी स्पीड कम थी, इसलिए गाड़ी के पायलट की नजर अचानक से रेलवे ट्रैक पर रखी किसी वस्तु पर पड़ी.
#WATCH | Bathinda, Punjab: Iron rods were recovered from the Bathinda-Delhi railway track in Bathinda yesterday
"…9 iron rods have been recovered from the spot. GRP (Government Railway Police) has registered a case against an unknown person and further investigation is being… pic.twitter.com/2FerTtAqrO
— ANI (@ANI) September 23, 2024
इसके बाद ड्राइवर ने समय रहते रेलगाड़ी में ब्रेक लगा दिए. जब उसने गाड़ी से उतरकर पैदल जाकर आगे देखा तो वहां ट्रैक पर कुछ सरिये पड़े थे. ड्राइवर ने उन सरियों को एक तरफ किया और RPF को साजिश के बारे में अवगत कराया.
अधिकारियों के साथ GRP ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रेलवे ट्रैक के बीच में किसी ने मोटे सरिया रखे थे. इसके बाद रेल गाड़ी को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ. इस रुकावट के कारण वह रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा लेट हुई. जब सब कुछ ठीक लगा तो अधिकारियों ने गाड़ी को रवाना कर दिया.
लूट के मकसद से ट्रैक पर सरिया रखने का शक
वहीं, बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल के वार्ड इंचार्ज गौतम मसीह ने कहा कि सुबह उन्हें पता चला कि बठिंडा-दिल्ली रेलवे मार्ग पर किसी चोर ने सरिया रख दिए गए हैं. इसके कारण रेलगाड़ी का बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन समय पर सरिया का पता चलने पर पायलट ने गाड़ी रोककर इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. वह मामले की जांच कर रहे हैं.
गौतम ने कहा, ‘इस रेलवे ट्रैक पर जब गाड़ी धीरे होती है तो आए दिन यहां लूटपाट की घटनाएं होती हैं. आवारा लड़के अक्सर इस रेलवे ट्रैक पर घूमते हुए नजर आते हैं. रेलवे जंक्शन नजदीक होने के कारण और सिग्नल न मिलने के कारण जब रेल यहां पर धीरे होती है तो युवक यहां लूटपाट करते हैं. हो सकता है कि लूट के मकसद से ही ट्रैक पर सरिया रखे गए हों. मेरी प्रशासन से मांग है कि यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं.’