धमतरी: कुरुद क्षेत्र को न्याय के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात मिली है. लंबे समय से यहाँ पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पद केवल कैंप कोर्ट के रूप में महीने में 5 दिन ही लगता था. इस कारण से पक्षकारों (फरियादियों), अधिवक्ताओं और न्यायालयीन कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती थी. कई मामलों में सुनवाई टल जाती थी और फरियादियों को महीनों चक्कर लगाने पड़ते थे. नवपदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम ध्रुव अब कुरुद में स्थायी रूप से न्यायदान करेंगे. इससे फरियादियों को बड़ा राहत मिलेगा.
अब उन्हें न्याय पाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही धमतरी के चक्कर लगाने होंगे. स्थायी न्यायालय की स्थापना से क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है. इसी अवसर पर अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा नवपदस्थ अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश राधेश्याम ध्रुव, वरिष्ठ श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश रजत कुमार निराला एवं कनिष्ठ श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश नीलेश बघेल का संघ कार्यालय कुरुद में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों के साथ अधिवक्ता संघ के संरक्षक एल.पी. गोस्वामी, अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, सदस्य अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
विधायक चंद्राकर के सिफारिश से मिली सौगात
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ कुरुद इस विषय पर लगातार मांग करता रहा, लेकिन निर्णायक पहल तब हुई जब पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय धमतरी के समक्ष सशक्त सिफारिश की. उनकी कोशिशों और अधिवक्ता संघ के निरंतर प्रयासों से अब कैंप कोर्ट को स्थायी न्यायालय का दर्जा मिल गया है. अधिवक्ता संघ ने विधायक चंद्राकर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी सिफारिश और प्रयासों से न केवल न्यायालय स्थायी हुआ है, बल्कि क्षेत्र के हजारों फरियादियों को समय पर न्याय मिलने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है.
Advertisements