Vayam Bharat

अब समझा कर नहीं लाठी से उतारा जाएगा नशा, साड़ी में महिला कमांडो देंगी पहरा

धमतरी: गुरुवार को धमतरी शहर के आमापारा स्थित सिंधी समाज भवन में महिला कमांडो का गठन किया गया. शहर में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के चलते पुलिस अधीक्षक की पहल पर महिलाओं का समूह बनाया गया है. महिलाओं की इस समूह को महिला कमांडों का नाम दिया गया है. महिलाओं के लिए ड्रेस कोड रखा गया है. एसपी आंजनेय वार्ष्णेय और कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में महिलाओं को एक ही रंग की साड़ी, टोपी, सीटी और लाठी दी गई. जो फिलहाल धमतरी के 40 वार्ड में से 5 वार्ड पर तैनात रहेंगी.

Advertisement

धमतरी में महिला कमांडो कम करेगी क्राइम: धमतरी में इससे पहले भी महिला कमांडो का गठन किया गया था. महिला कमांडो का नाम सुनते ही नशेड़ी भाग खड़े होते थे. अपराधिक काम करने वाले भी सकते में आ जाते थे. लेकिन बाद में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. महिला कमांडो का काम थम गया. बीते दिनों धमतरी में शांति समिति और कुछ वार्ड पार्षदों की मीटिंग हुई.इस दौरान एक बार फिर महिला कमांडो को याद किया गया. ये चर्चा हुई कि अपराधों की रोकथाम और नशे की बढ़ती रफ्तार को धीमा करने में उनका योगदान सराहनीय था.

महिला कमांडो से सहयोग की अपेक्षा: गुरुवार को इसी प्रयास के तहत आमापारा सिंधी धर्मशाला में जिला और पुलिस प्रशासन की पहल पर शहर की पांच वार्डो की महिलाओं को महिला कमांडो की तरह दायित्व दिया गया. जो कि अपराधो की रोकथाम में जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगी. इस कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली प्रभारी राजेश मरई समेत भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र रोहरा,विजय मोटवानी, प्रकाश सिन्हा कामिनी कौशिक समेत अन्य समाजसेवी लोग भी उपस्थित हुए और महिलाओं से सहयोग की अपेक्षा की गई.

वार्ड की पार्षद प्राची सोनी ने बताया” धमतरी में पहले महिला कमांडो की टीम थी, जिसे देखकर रात के समय कई लोगों ने नशा करना छोड़ दिया. शांति समिति की बैठक में पार्षदों ने फिर से इसे शुरू करने का सुझाव पुलिस प्रशासन को दिया गया. जिसे मानकर फिर से महिला कमांडो का गठन किया गया. सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने बताया कि आमापारा, मोटर स्टैंड, महेंद्र घासी दास, सालेवर सहित वार्ड की महिलाएं शामिल हुई. सभी ने इस पहल का स्वागत किया.

Advertisements