Vayam Bharat

अब मध्य प्रदेश में राहुल गांधी पर दर्ज हुआ FIR, BJP ने भोपाल क्राइम ब्रांच में की शिकायत

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. बीजेपी नेता का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है.

Advertisement

बीजेपी ने यह कदम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नेताओं द्वारा राहुल के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पृष्ठभूमि में उठाया है.

राहुल गांधी भारत का अपमान कर रहे हैं’

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह को शिकायत सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल थे. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘हमने शिकायत स्वीकार कर ली है.’

उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी की ओर से की गई शिकायत को स्वीकार कर ली गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए.’ वहीं, बीजेपी के प्रदेश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई अन्य स्थानों पर भी राहुल गांधी के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराई हैं.

खजुराहो से सांसद ने कहा, ‘वह भारत का अपमान कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं.’ वहीं, इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश पर सवाल किया.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

बीजेपी प्रमुख ने अपने पत्र में लिखा कि जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो. देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो. उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?

उन्होंने लिखा कि, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र में आप राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझ कर नजरअंदाज किया है. इसलिए मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है.’ जेपी नड्डा ने कहा कि ये राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी ही थी जिन्होंने पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर जैसे अत्यंत असभ्य अपशब्दों का प्रयोग किया था?

Advertisements