जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी के विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब उनका एक और विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक वेज बिरयानी वाले से उसके पोस्टर से भगवान के फोटो हटाने की कहते नजर आ रहे हैं. अब तक तो उनका विरोध सड़कों पर नॉनवेज बेचने वालों से था लेकिन अब वह वेज बिरयानी बेचने वालों पर भी अपना आदेश थोपते दिखाई दिए.
दरअसल, वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक वेज बिरयानी के स्टॉल पर पहुंचते हैं और स्टॉल पर श्याम नाम का इस्तेमाल किए जाने और भगवान कृष्ण की तस्वीर लगाए जाने पर आपत्ति जताते हैं. साथ ही स्टॉल वाले को नाम और तस्वीर हटाने का निर्देश दे देते हैं.
इसलिए हटवाए पोस्टर’
फोटो हटवाने के लेकर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज सोयाबीन बिरयानी बेची जा रही है, कल को इसी नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए चिकन बिरयानी बेची जा सकती है. उन्होंने दुकानदार से कहा कि उन्हें बिरयानी बेचने पर कोई एतराज नहीं है लेकिन भगवान कृष्ण के नाम श्याम का इस्तेमाल किए जाने और तस्वीर लगाई जाने से उन्हें आपत्ति है.
विधायक ने फोन पर किसी अधिकारी से बात कर इस पर कार्रवाई करने को भी कहा. हालांकि स्टॉल वाले ने इसे हटाए जाने की बात मान लेने का भरोसा दिलाया. विधायक बालमुकुंद आचार्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मस्जिद में पोस्टर लगाने पर हुआ था विवाद
इससे पहले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर पिछले दिनों मस्जिद में पोस्टर लगाने और मस्जिद के बाहर धार्मिक नारेबाजी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद जयपुर में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरते नजर आए. वहीं बाद में इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
कई विवादित वीडियो आ चुके सामने
पहली बार विधायकी की चुनाव जीते बालमुकुंद ने जीत के अगले ही दिन जयपुर में नॉनवेज की दुकान पर पहुंचकर देशभर में सुर्खियों में आए थे. उसके बाद उनके कई विवादित वीडियो सामने आए, जिसमें वह कांग्रेस पार्षद के पिता को गाली बकते नजर आए.