पढ़ने और उपचार के लिए मुंबई जाने वालों को अब ठहरने की दिक्कत नहीं होगी। राज्य सरकार ने नई मुंबई स्थित वाशी में छत्तीसगढ़ भवन बनाने के लिए 9 करोड़ रुपए में 3 हजार स्क्वायर मीटर जमीन खरीद ली है। पिछले 9 सालों से इसके लिए काम चल रहा था।
शासन ने अब इसके निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि इसका सर्वे कर हालही में मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन दिखाया है। पहला भवन 5 मंजिला का 40 करोड़ में और दूसरा भवन 11 मंजिला का 80 करोड़ में बनेगा। ड्राइंग-जिजाइन पर तेजी से काम चल रहा है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ड्राइंग डिजाइन बनने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी होगा। अफसरों ने बताया कि राज्य सरकार देश के प्रमुख शहरों में छत्तीसगढ़ भवन का निर्माण कर रही है। भवन बन जाने से राज्य के लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसमें जरूरतमंदों से नॉमिनल चार्ज लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ भवन निर्माण के लिए तत्कालीन रमन सरकार ने साल 2016 में वाशी सेक्टर-30 में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। साल 2018 में जमीन का पेमेंट किया गया था। साल 2019 में लीज एग्रीमेंट हुआ, लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अभी दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन और छत्तीसगढ़ सदन है। अब नवी मुंबई में भवन बनने जा रहा है। हालांकि पर्यटन विभाग की तरफ से अलग-अलग राज्यों में पर्यटक सूचना केंद्र बनाए गए हैं।
50 से अधिक होंगे कमरे अफसरों की माने तो इसमें स्यूट रूम, 50 से अधिक कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा। यहां ठहरने-खाने के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
जानिए नवी मुंबई में कहां बनेगा छत्तीसगढ़ निवास नवी मुंबई स्थित वाशी सेक्टर-30 में छत्तीसगढ़ भवन का निर्माण होगा। यह नवी मुंबई के प्राइम लोकेशन में स्थित है। इसके आस-पास भव्य मॉल, फाइव स्टार होटल हैं। पास में केरल भवन, यूपी भवन, असम भवन, अरुणाचल भवन, गुजरात भवन, राजस्थान भवन और ओडिशा भवन हैं। वाशी स्टेशन से पैदल जाने में महज 10 मिनट लगेंगे।