गोण्डा : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई.बैठक में अभियोजन से जुड़े अधिकारी, न्यायालय में कार्यरत सहायक अभियोजन अधिकारी तथा अधिवक्ता मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति, गवाहों की उपलब्धता, अभियुक्तों की उपस्थिति तथा न्यायालयों में की जा रही पैरवी की गहन समीक्षा की.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषियों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सजा दिलाई जाए, ताकि समाज में कानून का भय कायम रहे.
उन्होंने कहा कि अभियोजन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.प्रत्येक मामले में समय से साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं और गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.जिलाधिकारी ने पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, जिससे अभियोजन की सफलता दर बढ़ सके.
बैठक में गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आमजन का न्याय प्रणाली पर विश्वास और मजबूत हो.
उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से पैरवी करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली समीक्षा बैठक में ठोस प्रगति के साथ उपस्थित हों.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, करनैलगंज, मनकापुर व तरबगंज, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे.