रायबरेली: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा सुधार हुआ है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के प्रयास से जिला अस्पताल में अब मरीजों के लिए सिटी स्कैन जांच की सुविधा फ्री हो गई है, अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. जबकि पहले सिटी स्कैन के लिए पांच सौ रुपया शुल्क जमा कराया जाता था.
सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में मरीजों को सिटी स्कैन जांच फ्री कर दिया. इससे मरीजों को इलाज में जहां सुविधा मिलेगी तो वहीं उनकी जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शासन का पत्र आने के बाद से अस्पताल के सभी पटलों पर इसकी सूचना चस्पा करवा दी गई है. इसमें अब मरीजों को सिटी स्कैन की जांच फ्री में की जाएगी। अब मरीजों को सिटी स्कैन का पैसा नहीं पड़ेगा.