उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में रोज 30 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है. इसमें आज पांच नए डायलिसिस मशीनों की सौगात सीएसआर फंड से मिली है और इसी मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाने की घोषणा की है. अगले 10 से 15 दिनों में अब यहां टीवी लगा दिया जाएगा. अब मरीज अपना डायलिसिस का इलाज मनोरंजन करते हुए करा सकेंगे.
किडनी के मरीज जिन्हें डायलिसिस करना जरूरी होता है. उनके लिए उन्हें पहले बड़े शहर बनारस, गोरखपुर, लखनऊ जैसी जगहों पर जाकर डायलिसिस करानी पड़ती थी, जिसके लिए ट्रांसपोर्ट के साथ ही डायलिसिस के लिए भी हजारों रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन गाजीपुर का मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद यहां पर 10 बेड का डायलिसिस केंद्र खुला.
मेडिकल कॉलेज को पांच बेड दिए
लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ गई है और करीब 100 से 150 की वेटिंग चल रही थी. इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एमडी अनुराग कुमार से कुछ लोगों के जरिए से संपर्क किया गया और इसी के तहत अनुराग कुमार ने गाजीपुर के इस मेडिकल कॉलेज को पांच बेड का डायलिसिस सीएसआर फंड के तहत देने का फैसला किया.
अनुराग कुमार ने इन मशीनों को गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में देने के पीछे की कहानी बताई कि उन्होंने गाजीपुर में काफी दिनों तक रहकर पढ़ाई की है. वह अपनी उन्हीं यादों को एक बार फिर से ताजा करने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर यह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिन पहले 5 बेड का डायलिसिस देने का काम किया गया.
डायलिसिस सेंटर में टीवी लगाने का ऐलान
इसके बाद अब गाजीपुर में 15 बेड हो गए हैं और रोज 45 मरीजों का डायलिसिस हो सकता है. यहां जो मरीज करीब 4 घंटे तक लेट कर अपना डायलिसिस कराते हैं. इस दौरान उनके चार घंटे के समय में मनोरंजन के लिए गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आनंद मिश्रा से बात की गई. प्रिंसिपल ने मरीजों की बातों को मानते हुए डायलिसिस सेंटर में दो टीवी लगाने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने बताया कि मरीज डायलिसिस कराते समय कई तरह के तनाव में रहते हैं. उसी तनाव को कम करने के लिए मरीजों की तरफ से एक टीवी की डिमांड की गई थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एक नहीं बल्कि दो टीवी डायलिसिस सेंटर में अगले एक हफ्ते के अंदर लगाए जाएंगे. अब मरिज बगैर तनाव के मनोरंजन करते हुए अपना डायलिसिस कराते नजर आएंगे.