अब ‘गया’ नहीं, ‘गया जी’ कहिए! नीतीश कैबिनेट के बड़े फैसले जानिए…

बिहार का गया शहर अब गया जी के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में गया का नाम बदलने का फैसला लिया है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 69 प्रस्ताव पास किए गए, जिनमें से एक प्रस्ताव गया जिले का नाम बदलना भी रहा. कैबिनेट ने जिन प्रस्तावों को पास किया है उनमें सबसे महत्वपूर्म है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानों के घरवालों को प्रदेश सरकार 50 लाख का अनुग्रह अनुदान देगी. वहीं जीविका दीदियों की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी गई है. उन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की साफ सफाई की जिम्मेदारी और रहेगी.

Advertisement

नीतीश कैबिनेट ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते को भी बढ़ाया है. भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं प्रदेश भर में 1069 नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे. साथ ही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की जन्मतिथि पांच जनवरी पर राजकीय समारोह आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है.

 

Advertisements