Vayam Bharat

अब ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होगी ये सेवा

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ब्लड सैंपल सहित अन्य जरूरी दवाएं ले जाने में एक लंबा समय लगता है. लेकिन अब कोंडगांव सहित अन्य नक्सल प्रभावित जिलों के अस्पतालों में दवाएं सहित अन्य जरूरी सेवाएं जल्द पहुंचेंगी. क्योंकि इस सेवा के लिए ड्रोन की शुरुआत की गई है. फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इसके तहत मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन दवाएं लेकर जाएगा. साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर वापस भी लौटेगा.

Advertisement

इस सुविधा की शुरुआत रविवार को की गई. जिला अस्पताल के  बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन उड़ाया गया. ऐसे में आने वाले दिनों में इसे आस-पास के अस्पतालों के लिए भी शुरू किया जाएगा. जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी.

दवाओं के अलावा सैंपल भी लाएगा ड्रोन

सी एमएचओ डॉ. आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए किया गया है. ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेगा बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम CHC में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भी भेजेगी.

ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है. ये केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक पहल है. इसके शुरुआत से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही ट्रीटमेंट में भी तेजी आएगी.

Advertisements