Left Banner
Right Banner

सुपौल में अब पुलिस भी नहीं सुरक्षित, अपराधियों ने चौकीदार को बंधक बना कर दस दुकानों में की लूटपाट

सुपौल : राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौक पर गुरुवार की रात अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर 10 दुकानों का ताला तोड़कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह मिली जब मार्निंग वाक में निकले लोगों ने चौकीदार को एक घर के खंभे से बंधा हुआ देखा. जिसके बाद लोगों ने घटना से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस चौकीदार से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

 

जानकारी देते बंधक बने चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर वे किसान चौक पर रात की चौकीदारी करते हैं. गुरुवार की रात भी वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, रात्रि के करीब 2.30 बजे खटखट की आवाज सुनाई दी. उन्होंने आवाज लगाई तो चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी गाली-गलौज करते उनकी तरफ दौड़ पड़े और उन्हें पकड़ लिया फिर मारपीट कर एक पिलर से बांध दिया. विभिन्न दुकानों का ताला तोड़कर घंटों तक घटना को अंजाम दिया.

 

पीड़ित कपड़ा दुकानदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये के कपड़े, साड़ी एवं अन्य सामान ले गया वहीं महेश कुमार, शंकर साह एवं हरेराम साह की मोबाइल दुकानों से नगद सहित हजारों रुपये का चार्जर, मोबाइल एवं अन्य सामान ले गए. किराना व्यवसायी शंभू चौधरी ने बताया कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर नगद राशि सहित हजारों रुपये के कीमती समान उठा लिया.

इसी तरह राधा-रानी सोने चांदी की दुकान, एक दो साइकिल की दुकान सहित सब्जी तक की दुकान का ताला तोड़कर सामान निकाल लिया गया है. इसे बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वैज्ञानिक जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. अपराधी कितने भी शातिर क्यों नहीं हों पुलिस से नहीं बच सकते.

 

Advertisements
Advertisement