मध्य प्रदेश सरकार ने 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए पूर्व के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए प्रवेश के लिए 13 साल की आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया है. यानी अब 13 सास से कम उम्र के बच्चे भी 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए योग्य माने जाएंगे. प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
9वीं क्लास एडमिशन में आयु सीमा में छूट से हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ
गौरतलब है 8वीं क्लास पास कर चुके 13 साल से कम उम्र के बच्चों को नौवीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. इससे बच्चों का साल खराब होने की समस्या पैदा हो गई, क्योंकि सरकारी नियमों के चलते कोई भी स्कूल 1 सास से कम उम्र के बच्चों को 9वीं में एडमिशन को तैयार नहीं थे.
12 जुलाई को है स्कूलो में 9वीं क्लास में एडमिशन की अंतिम तारीख
मध्य प्रदेश सरकार के नए आदेश के बाद अब 13 साल से कम आयु वाले बच्चे भी नौवीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे. प्रदेश में 12 जुलाई स्कूल में प्रवेश की अंतिम तारीख है. 9वीं क्लास में 13 से साल से कम उम्र वाले बच्चों को एडमिशन देने के लिए कई जिलों से आयु सीमा का बंधन खत्म करने की मांग उठ रही थी, जिसे सरकार ने पूरी कर दी है.