मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि विश्वविद्यालयों में 100 में से 80 गोल्ड मेडल लड़कियां और लड़के 20 गोल्ड मेडल पा रहे हैं. उन्होंने पांच उत्कृष्ट प्रधानों व दो ग्राम विकास अधिकारी को पुरस्कृत किया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में दिव्यांग, आंगनबाड़ी, कृषि व कौशल विकास से संबंधित पुरस्कार राज्यपाल ने दी.
जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित हलिया विकासखंड के मवई कला के पंचशील डिग्री कालेज में ग्रीन आर्मी की महिलाओं से संवाद की, साइकिल वितरण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र और स्वच्छता प्रतिष्ठा की चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं.
उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि मेहनत और शिक्षा से कोई भी व्यक्ति बुलंदियों तक पहुंच सकता है. राज्यपाल ने कहा बैंक सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वे अपने परिवार और समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकें. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि धन के मामलों में सतर्कता जरूरी है, क्योंकि कई लोग दोगुना का लालच देकर ठगी करते हैं.
गुजरात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां लोग अपनी भूमि और संसाधनों का बेहतर उपयोग कर रहे हैं. जिससे आर्थिक समृद्धि की नई राह खुल रही है.राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि बच्चों के शुरुआती नौ महीने माता-पिता और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होते हैं. डिलीवरी हमेशा अस्पताल में करानी चाहिए. जिससे नवजात की सेहत और देखभाल सही ढंग से हो सके.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बाल मनोविज्ञान समझने और आंगनबाड़ी किट के सही उपयोग पर जोर दिया जिससे बच्चों को सही पोषण और विकास मिल सके. राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी चाचियों की प्रशंसा की जो नशा, दहेज प्रथा, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं.
उन्होंने बताया कि एक महिला ने नशे में लिप्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे वह सुधरकर अब नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय हो गया है.राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि पहले उम्र गुजर जाता था, लेकिन घर बनाने का सपना अधूरा रहता था. अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं ने गरीबों को पक्के घर का अधिकार दिलाया है.
अब हर जरूरतमंद को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है।राज्यपाल ने बताया कि समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना जरूरी है. प्रयागराज महाकुंभ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां सभी ने एक साथ स्नान किया. किसी ने किसी से ऊंच-नीच नहीं पूछा। यही सामाजिक समरसता हर क्षेत्र में दिखनी चाहिए.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जीवन शैली से जुड़ी बीमारी सबको हो रही है. जिसके लिए 100 दिन सघन अभियान चलाकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुपोषित किसी को नहीं रहना है इसके लिए योजनाएं चल रही है। 2025 तक टीवी मुक्त देश बनाना है. कहां कि राष्ट्रीय पोषण मिशन गर्भवती महिलाओं किशोरियों के लिए काम कर रहा है जननी सुरक्षा, इंद्रधनुष अभियान आदि विभिन्न योजनाएं महिलाओं के लिए चल रही है लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारी सरकार है जो छः टीका के स्थान पर 12 टीके लगवा रही है.
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विनित सिंह, छानवे विधायक रिंकी कोल, सोहनलाल श्रीमाली, श्यामसुंदर केशरी, जगदीश पटेल, मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, आईजी आरपी सिंह, डीएम प्रियंका नीरंजन, एसपी सोमेन वर्मा, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, एसडीएम सदर गुलाब चंद, तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, बीडीओ शैलेंद्र सिंह व विजय शंकर त्रिपाठी समेत सभी विभागों से लोग मौजूद रहे.