Chhattisgarh News in Hindi : बलौदा बाजार जिले में पुलिस विभाग ने एक नई पहल शुरू की है…. जिसके तहत जिले भर में बाहर से आने वाले मजदूरों, स्लम और जुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में बसने वाले लोगों का फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जा रही है. इस प्रक्रिया का मकसद जिले में अपराधों पर नजर रखना और अपराधियों की पहचान को तेज़ी से करना है. इसे लेकर ASP अभिषेक सिंह ने बताया कि इस डाटाबेस को तैयार करने के लिए सभी पुलिस थानों में कांस्टेबल को खास ट्रेनिंग दी गई है. फिंगरप्रिंट लेने के तरीके और नियमों को विशेषज्ञों ने बताया है, ताकि ये प्रक्रिया सही और सटीक रूप से की जा सके. इस जानकारी से पुलिस को अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी और गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी.
क्या है पुलिस का कहना ?
इसके अलावा, पुलिस सिर्फ केवल फिंगरप्रिंट ही नहीं, साथ ही व्यक्ति की अन्य जानकारी जैसे नाम, पता, पहचान पत्र, फोटो और मोबाइल नंबर भी इकट्ठा कर रही है. इस डाटाबेस का उद्देश्य चोरी, डकैती, हत्या और अंधे कदमों जैसे गंभीर अपराधों की जांच को और अधिक आसान बनाना है. जब यह डाटाबेस तैयार हो जाएगा, तो इसकी मदद से पुलिस को संदिग्धों और अपराधियों के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसके साथ ही पुलिस ने जिले के सभी बड़े कारोबार जैसे कि सीमेंट, स्टील प्लांट, को भी निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों का डाटा तैयार करें. यह कदम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को मदद करेगा.
अभिषेक सिंह ने कहा कि इस डाटाबेस के पूरे राज्य और देश में एकत्र होने से बलौदा बाजार की पुलिस को फायदा होगा. साथ ही देशभर के पुलिस बलों को भी इस जानकारी से फायदा मिलेगा. ये पहल पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे अपराधों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.