अब पासपोर्ट बनवाना होगा आसान: ‘पासपोर्ट सेवा वैन’ की शुरुआत, घर पहुंचेगा ऑफिस!

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल की ओर से लोगों पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मोबाइल पासपोर्ट वेन सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्रों में पासपोर्ट सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करवाना है। पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया ने शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल में मोबाइल पासपोर्ट वैन का अनावरण किया।

क्षेत्र के जिलों में तैनात होगी वैन

यह मोबाइल सेवा, भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों में आवश्यकता के अनुसार दीर्घकालिक रूप से तैनात की जाएगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मध्यप्रदेश के निवासी पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। आवेदन करते समय ‘पासपोर्ट वेन’ सेवा का चयन करें और उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधा के अनुसार अपना स्लाट निर्धारित करें। अपाइंटमेंट वाले दिन, आवेदक को निर्धारित समय पर बताए गए स्थान पर पहुंचना होगा।

लोगों के समय की होगी बचत

वहां मौजूद मोबाइल पासपोर्ट वैन टीम से संपर्क करना होगा। वेन में ही दस्तावेज़ों की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस पहल से दूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सरल, सुलभ और आसान तरीके से उपलब्ध होंगी। अधिक जानकारी और सहायता के लिए आवेदक पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल से संपर्क कर सकते हैं। इससे लोगों के समय की बचत होगी।

 

Advertisements
Advertisement