Vayam Bharat

‘अब मेरा कोई नहीं है…’, चाकू मारकर ले ली पत्नी और बेटे की जान, माता पिता को किया जख्मी

गुजरात के सूरत शहर में एक शख्स ने अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी और उसके बच्चे की मौत हो गई है जबकि उसके माता-पिता का घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद भी अपने दोनों हाथों की नसें काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

सरथाना इलाके में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. घटना के पीछे की वजह फिलहाल पारिवारिक झगड़ा बताया गया है. राजहंस स्वप्न सृष्टि कॉलोनी के सूर्या अपार्टमेंट में रहने वाले आरोपी स्मिथ जियानी ने खुद के दोनों हाथ की नस भी काट ली.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और इस मामले की जांच शुरू की थी.

रिश्तों का कत्ल करने के पीछे की वजह की बात करें तो फिलहाल मालूम पड़ा है कि स्मिथ के बड़े पापा की कुदरती मौत हो गई थी. वहां पर स्मित अपने परिवार के साथ बैठने जाते थे. ऐसे में जब कल वह एक बार फिर वहां पर गए तो उनके परिवार वालों ने कहा कि आपको मेरे घर पर नहीं आना चाहिए. इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई. स्मिथ को लगा कि अब उसका कोई नहीं है और वह अपने ही परिवार पर हमलावर हो गया.

जानकारी के अनुसार अपनी मां को मारते वक्त भी वह यही कह रहा था कि अब मेरा कोई नहीं है, मैं अकेला हो गया हूं. ऐसा बोलकर उसने चार लोगों पर हमला करके दो को मौत के घाट उतार दिया. 35 साल का स्मिथ जियानी ऑनलाइन बिजनेस करता है. उसकी मां विलास बेन की उम्र 60 है जबकि पिता लाभू की उम्र करीबन 65 वर्ष है . मृतक पत्नी हीरल बेन की उम्र 30 साल हैं जबकि उसके मृतक बेटे चाहित की उम्र करीबन 4 साल है.

 

Advertisements