बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह जो कह रहे हैं, उनके दिमाग में जो चल रहा है, वही कह रहे हैं. लेकिन सत्य को हराना नामुमकिन है. इस देश में संतों को हराना मुश्किल है. बीजेपी नेता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश झूठ को पहचान चुका है. ये लोग देश नहीं चला सकते, सिर्फ अपना परिवार चलाएंगे.
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's tweet on Haryana election result, BJP MP Ravi Kishan says, "Lies will always lose. You can't defeat the truth. PM Modi is the truth…People of Haryana knew that there was a conspiracy against PM Modi. So… pic.twitter.com/4q5EYbfQlh
— ANI (@ANI) October 12, 2024
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने एएनआई से बात करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में झूठ परोसा गया, इसलिए इस बार हरियाणा के सभी लोगों ने एक साथ वोट किया. अब भारत जाग चुका है, सभी हिंदू के रूप में वोट कर रहे हैं, न कि जाति के नाम पर. इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘एआईएमआईएम ने हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ा, फिर बीजेपी कैसे जीत गई? अगर मोदी को हराना है, तो सभी को साथ लेकर चलना होगा.’
‘दाढ़ी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया’
असदुद्दीन ओवैसी ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही, जिसे उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया. इसमें लिखा है कि, ‘हरियाणा में AIMIM ने चुनाव नहीं लड़ा, फिर बीजेपी कैसे जीत गई? अगर मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा.’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ही नहीं थी तो वे कैसे जीत गए. वरना बी टीम-बी टीम कहते. लेकिन वे वहां हार गए. जो हारे हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि वे क्यों और किस वजह से हारे?
उन्होंने आगे कहा कि ‘दाढ़ी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया, हम कैसे हार गए. मैं इन लोगों (कांग्रेस) से कहना चाहता हूं कि कृपया मेरी बात समझिए कि अगर हमें मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा. आप अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे.’
‘सब कह रहे हैं राहुल, आप ये नहीं कर पाएंगे’- BJP
वहीं, बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा कि हरियाणा के बाद अब इसका अगला परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा. देश झूठ को पहचान चुका है. ये लोग देश नहीं चला सकते, ये सिर्फ अपना परिवार चलाएंगे, ये लोगों ने 65 साल से देखा है. ओवैसी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीएमसी, सपा, उद्धव से लेकर ओवैसी तक सभी हरियाणा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस से कह रहे हैं- ‘राहुल, आप ये नहीं कर पाएंगे.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परजीवी पार्टी बन गई है. बीजेपी से अकेले लड़ने के कारण कांग्रेस की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है.