Vayam Bharat

अब एमपी कैबिनेट की बारी, जल्दी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

भोपाल। लोकसभा चुनाव में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले मप्र में अब उन विधायकों की फिक्र होने लगी है, जिनकी वजह से महा जीत के हालात बन पाए हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के रास्ते इन नेताओं को इनकी भाजपा के प्रति वफादारी का इनाम दिया जाने वाला है। संभवतः यह विस्तार जल्दी ही किया जा सकता है।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के बाद अब एमपी कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा शुरु हो गई है। कहा जा रहा है कि एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस विस्तार के दौरान रामनिवास रावत और कमलेश शाह को मौका मिल सकता है। गोरतलब है कि यह दोनों विधायक लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस बीच यह चर्चाएं भी तेज हैं कि विस्तार कवायद में कुछ मंत्रियों का पत्ता भी कट सकता है।

अब विकास की फिक्र
इधर लोकसभा आचार संहिता के चलते रुके हुए प्रदेश विकास के कामों की फिक्र भी शुरू हो गई है। करीब 89 दिन बाद डॉ मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करोड़ों रुपए के कई बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है। गोरतलब है कि प्रदेश कैबिनेट की आखिरी बैठक 14 मार्च को हुई थी।

Advertisements