अब पत्रकार भगवान भरोसे,” प्रेस की आज़ादी पर हमले से गुस्से में पत्रकार संघ

गोण्डा : (मनकापुर) सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय देने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.

Advertisement

तहसील प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय ने इस घटना को प्रेस की आज़ादी पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि “चौथे स्तंभ की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है। सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और उनके उत्पीड़न को रोकने में असफल साबित हो रही है.”

तहसील अध्यक्ष राकेश दत्त राम पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने ₹1 करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई.

जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.

बैठक के दौरान तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी ने ज्ञापन स्वीकार किया.

इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार आरपी सिंह, तहसील उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, मंत्री सुनील त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र चौधरी, दिनेश नारायण त्रिपाठी, अंकित उपाध्याय, राम पाल उपाध्याय, केके दुबे, केएन मिश्र, खुशबू कनौजिया, ज्योति वर्मा, रूबी अवस्थी, महबूब अहमद, राकेश सिंह, संजय यादव, रेहान रजा, प्रभाकर पांडेय, वहीदुल्लाह सहित कई पत्रकार शामिल रहे.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने साफ कर दिया कि यदि सरकार जल्द उचित कदम नहीं उठाती, तो यह आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

 

Advertisements